आपको याद है , बचपन में हमें , नानी या दादी जब परियों की कहानी सुनाती थी। उस समय हमारे चारों तरफ का , पूरा वातावरण बदल जाता था और तब हम छोटे होते थे , उसमें पूरी तरह से खो जाते थे , जो हमें ऐसी काल्पनिक दुनिया में ले जाएगी जहां हम पूरी तरह से खो जाएंगे या डूब जाएंगे । जी हाँ , मेटावर्स (Metaverse) इंटरनेट की दुनिया की भविष्य की तकनीक है