China का Long March 5B रॉकेट इस हफ्ते धरती पर CRASH हो सकता है
लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट का 23 टन का रॉकेट बूस्टर रविवार सुबह 12:24 बजे GMT पर पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा।
लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट का दुनिया को परेशान करने का इतिहास रहा है। यह पहले भी 2021 में मालद्वीप आइलैंड के पास गिर चुका है
ऐसे ऑब्जेक्ट धरती की कक्षा में बहुत तेजी से घूमते हैं , अनुमान के अनुसार यह 1 घंटे में धरती का आधा चक्कर लगा लेता है
इनकी इसी गति के कारण इनको ट्रैक कर पाना बहुत मुश्किल हो पाता है
अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन रॉकेट और पेलोड को कक्षा में लगातार ट्रैक कर रहे है
साइंटिस्ट के अनुसार यह रॉकेट बूस्टर देश जैसे इंडिया , यूएस , ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में गिर सकता है
लेकिन अभी तक यह निश्चित नहीं है कि यह किस देश में जाकर गिरेगा , एग्जैक्ट लोकेशन हमें 31 जुलाई को ही मिलेगी
अधिक पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दे कर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Link To Navigate