Table of Contents
- (1)अलग ईमेल का इस्तेमाल
- (2)पोर्न सामग्री से बचें
- (3)डिवाइस
- (4)लुभावनी वेबसाइटों के विज्ञापन पर क्लिक ना करें
- (5)फोन नम्बर
- Fake एडमिन
- (7)पब्लिक सोशल
- (8)पब्लिक वाईफाई
- (9)पब्लिक डिवाइस
- (10)अनावश्यक ईमेलस
- ( 11)माईनिग
- (12)पासवर्ड
- (13)फेक वेबसाइट
- ( 14)मदद या सहायता
- Cold Wallet
(1)अलग ईमेल का इस्तेमाल
क्रिप्टोकरंसी को चोरों से कैसे बचाएं उसे साइबर लुटेरों से कैसे बचाएं और अपने अकाउंट में क्या क्या सावधानियां रखें जिससे कोई भी आपके क्रिप्टोकरंसी के धन को चुरा ना सके इसके लिए सबसे पहला कदम यह है कि आप अपने क्रिप्टोकरेंसी के लिए इस्तेमाल होने वाले ईमेल पते को बिल्कुल अलग रखें दूसरी इंटरनेट गतिविधियों के लिए उसका उपयोग बिल्कुल ना करें जैसे गूगल फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए बिल्कुल अलग ईमेल पते का इस्तेमाल करें इनके लिए जिन ईमेल पत्तों का इस्तेमाल करें उनका अपने क्रिप्टो एक्सचेंज के की गतिविधियों में बिल्कुल भी भूल कर भी उपयोग ना करें यह पहला और मूल तरीका है जिससे क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित की जा सकती है
(2)पोर्न सामग्री से बचें
दूसरा अश्लील वीडियो तथा उनके लिंक पर भूलकर भी क्लिक ना करें आजकल इंटरनेट पर अश्लील वीडियो की जैसे पोर्नोग्राफी इत्यादि हैं और इसी तरह सेक्स व ऐसी अन्य किसी वेबसाइट पर भी बिल्कुल भी क्लिक ना करें क्योंकि साइबर लुटेरे सबसे ज्यादा ऐसी ही वेबसाइटों के वीडियो का इस्तेमाल करते हैं ।आप को लूटने के उद्देश्य सबसे ज्यादा पोर्नोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप ऐसे ही किसी भी लिंक पर क्लिक करते हैं तो इससे क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखने में चूक हो सकती है
(3)डिवाइस
ध्यान दें जिस उपकरण या डिवाइस का इस्तेमाल आप क्रिप्टोकरंसी की गतिविधियों के लिए या एक्सचेंज में उपयोग करते हैं उसे डिवाइस का उपयोग , दूसरे सोशल मीडिया कामों के लिए ना करें ।ऐसी आदतों से आपकी क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ती है
(4)लुभावनी वेबसाइटों के विज्ञापन पर क्लिक ना करें
साइबर स्पेस में बहुत ज्यादा लुभावनी वेबसाइटों की बाढ़ आई हुई है जहां तरह-तरह की लुभावनी घोषणाएं की जाती हैं या होतीं हैं । कोई आपको उपहार देना चाहता है कोई आपके पैसे बढ़ाना चाहता है कोई आपको सेक्स के लिए ऑफर करती है । कोई आपको मोटी कमाई का लालच देता है और कोई आपको समाज सेवा की दुहाई देता है । कोई आपको सरकारी संस्थाओं का लोगो लगाकर सरकारी नौकरी की लालच देता है ध्यान रहे जब तक आप पूरी तरह से आश्वस्त ना हो अथवा संबंधित लिंक या वेब पूरी तरह प्रमाणित ना हो जाए तब तक आप उसे भूल कर भी क्लिक ना करें उसे उसकी किसी गतिविधि में शामिल ना हो क्योंकि आपके पैसे गायब होते हुए कुछ सेकंड का समय ही लगेगा । फिर आप पूरी जिंदगी पछताते रह जाएंगे हो ,और हमने यह हमेशा देखा है कि लोग ऐसे लुभावने विज्ञापनों तथा ईमेल द्वारा दिए गए ऑफिस में ज्यादातर आप लोग फंस जाते हैं , तो ध्यान रहे क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखना पूरी तरह से आपकी जागरूकता पर निर्भर है आप जितने जागरूक होंगे उतना ही फ्रॉड से बच पाएंगे.
(5)फोन नम्बर

सावधानी की बात यह है कि जब भी आप 2fa सिक्योरिटी सिस्टम को ऑथेंटिकेट करें उस पर अपना फोन नंबर भूल कर भी ना दे क्योंकि उस फोन नंबर की कॉपी भी बन जाती है और उससे आपको बिना पता लगे एक सिम क्रिएट हो जाता है फोन आपका सार्वजनिक संपर्क सूत्र है उसका अपने निजी कार्यों के लिए भूल कर भी उपयोग ना करें क्योंकि आपका गूगल एथन्टीकेट कोड सिम पर नंबर पर जाएगा और आपका फंड कोई भी चोरी कर सकता उससे अच्छा जिस उपकरण का डिवाइस का इस्तेमाल आप क्रिप्टोकरंसी के लिए कर रहे हैं एक्सचेंज के लिए कर रहे हैं उसका फोन नंबर अथवा सिम से लिंक होते ही आपका सारा निजी डाटा चोरी हो जाएगा और उससे अब तक क्रिप्टोकरंसी का फंड राशि भी निकल जाएगी ।इससे बेहतर है कि आप क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखने के लिए गूगल ऑथेंटिकेटर ऑप्शन का इस्तेमाल करें. हम आपको यह भी बताते हैं कि फोन क्लोनिंग या कहे सिम क्लोनिंग मैक्सिमम पुराने पुराने टाइप के सिम में ज्यादा होती है, अभी के 4G मोबाइल सिम क्लोन करना थोड़ा मुश्किल काम है. जो कि सिर्फ एक्सपर्ट एजेंसी या ब्लैक हट हैकर ही कर पाते हैं . क्योंकि अब इसमें नया एंक्रिप्शन एल्गोरिदम डाल दिया गया है
Fake एडमिन
अगर आप में कोई क्रिप्टोकरंसी का कोई ग्रुप ज्वाइन कर रखा है तो यह भी हो सकता है किसी दिन अचानक आपको एक झूठा संदेश मिले कि मैं इस ग्रुप का एडमिन हूं और आप मुझे अपनी समस्याएं बताएं जिससे मैं आपकी समस्या को हल कर सकता हूं याद रखें यह एडमिन नकली या फ्रॉड हो सकता है अपनी क्रिप्टोकरंसी की समस्या को हल करने के लिए उसके कहने पर चलने से आप अपनी तमाम जमाराशियो से हाथ धो सकते हैं फिर आपके आपको पछताने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि ऐसे ही शातिर लोग आपको पक्का यकीन दिला देते हैं कि वह बिल्कुल सही व्यक्ति है या यह भी हो सकता है वह आपकी समस्या हल करने के बदले आपसे कुछ धनराशि की मांग भी करें या आपकी समस्या हल करने के लिए आप की महत्वपूर्ण जानकारी और सूचनाओं को की मांग करें ,यह भी एक महत्वपूर्ण पॉइंट है जिससे आप क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण जानकारी देता है यह हमने हमेशा देखा है कि लोग बहुत ही ज्यादा आसानी से इन जालो में फस जाते हैं और अपनी क्रिप्टो की private key या पासवर्ड शेयर कर देते हैं और यही क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित होने में में सबसे बड़ी चूक होती है
(7)पब्लिक सोशल
अतः मैं आपको यह भी समझा दूं कि आप कभी भी इंस्टाग्राम जैसी सार्वजनिक मंच पर अपनी क्रिप्टोकरंसी से संबंधित गतिविधियों को भूले से भी ना करें और अपनी समस्याओं का उपाय या निर्धारण केवल संबंधित सपोर्ट टिकट पर जाकर ही करें सभी संबंधित एजेंसी या प्रतिनिधि आपको हमेशा यह सूचना देगा उनका कोई भी अधिकारी एजेंट भी कभी भी आपका पासवर्ड नहीं पूछेगा इसलिए सावधान रहें क्योंकि सभी क्रिप्टोकरंसी से संबंधित अधिकारी हमेशा आपको बार-बार सावधान करते हैं कि उनके किसी एजेंट को भी भूल कर भी अपने पासवर्ड का ब्यौरा ना दें ,जिससे आपकी क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित आप ही के पास रहे
(8)पब्लिक वाईफाई
कभी भी सार्वजनिक वाईफाई सिस्टम पर या दूसरे लोग भी अपने कार्य करते रहते हैं वहां कभी भी अपनी क्रिप्टोकरंसी के कार्यों को गतिविधियों को भूल भूले से भी ना करें । साइबर लुटेरे आमतौर पर सबसे ज्यादा हमला सार्वजनिक वाईफाई सिस्टम पर ही करते हैं जहां वह आसानी से आपके अकाउंट को हैंग भी कर सकते हैं साइबर कैफे में बैठकर और वहां के सार्वजनिक वाईफाई पर अपनी क्रिप्टोकरंसी में गतिविधिया करते हैं तो आप उसमें से कुछ पैसा चाहे थोड़ा ही पैसा अपनी क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखने पर भी खर्च करें । साइबर कैफे मे अपने क्रिप्टोकरंसी के कार्यों तथा गतिविधियों को उपयोग करना बहुत ही खतरनाक है
(9)पब्लिक डिवाइस
इसके बाद का कदम है कि आप कभी भी सार्वजनिक उपकरणों अर्थात डिवाइस का इस्तेमाल करके चाहे वह आपके किसी दोस्त की क्यों ना हो कभी भी क्रिप्टोकरंसी पर काम ना करें आपका दोस्त कितना ही विश्वासपात्र क्यों ना हो उसके उपकरणों डिवाइस का उपयोग करना भी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि उसमें सुरक्षा का पहलू आपके अनुसार नहीं हो सकता उसके लिंक गलत हाथों में भी हो सकते हैं और हो सकता है कोई उसके उपकरण को डिवाइस को ट्रेस कर रहा हो अगर आपको किसी मजबूरी में अपने दोस्त की डिवाइस या उपकरण को इस्तेमाल करना ही पड़े तो आप हमेशा अपना पासवर्ड बदल कर ही करें इसलिए आप हमेशा ही अपनी व्यक्तिगत उपकरण का डिवाइस का या मोबाइल का इस्तेमाल करें
(10)अनावश्यक ईमेलस

जब भी आप किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर काम कर रहे होते हैं तो आपको बहुत ऐसे अनावश्यक ईमेल आते रहते हैं और आप उन पर भूलकर भी क्लिक ना करें और उनका बिल्कुल भी विश्वास ना करें क्योंकि किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज के साथ जुड़ने के बाद आपको फ्री एयरड्रॉप्स की डाक आती है आप फ्री एयरड्रॉप्स की डाक को कभी भी ना खोलें इसलिए फ्री एयर ड्रॉप की डाक के लिए आप एक अलग ईमेल पता उपयोग करें जो क्रिप्टोकरंसी कि क्षेत्र में बिल्कुल नए हैं उनको यह सारी चीजें पता नहीं होती इसलिए वह धोखे से इसमें फंस जाते हैं क्योंकि कभी कोई आपको यह ऑफर देता है उनको कुछ बिटकॉइन भेजे वह आपको दुगना करके वापस कर देंगे परंतु वे साइबर ठग आपको कभी भी आपका पैसा अर्थात बिटकॉइन आपको वापस नहीं करेंगे
( 11)माईनिग
इसके अतिरिक्त आपको बिटकॉइन की Mining करने वाली अर्थात जिसे हम माइनिंग वाली वेबसाइटस -संस्थाएं – कहते हैं उनके डुप्लीकेट नाम की कंपनी आपसे संपर्क करेंगे जो आपकी ओर से आपके लिए खुदाई का काम करेंगे और इसके लिए कुछ फंड की मांग करेंगे आप उनके झांसे में कभी भी ना आए ऐसी बहुत सारी वेबसाइटे हैं जो आपको ऐसे फसाने का काम करेंगे आप सावधान रहें जो आपको अपने Mining के कारनामे बताएंगे और आपसे क्रिप्टोकरंसी मांगेंगे । ऐसे मेल फोन कॉल या विज्ञापनों से सावधान रहें तथा कभी भी अपनी क्रिप्टो किसी को इस प्रकार ट्रांसफर ना करें इस प्रकार आप अपनी क्रिप्टोकरंसी को ज्ञान के बल पर सुरक्षित रख पाएंगे , तो अब तक आप समझ गए होंगे कि क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखना पूरी तरह से आपके हाथ में है
(12)पासवर्ड
फ हम आपको अपने पासवर्ड के बारे में बताते हैं आप अपने पासवर्ड में विशेष चिन्हों का उपयोग अवश्य ही करें क्योंकि हैकर्स द्वारा ऐसे पासवर्ड को हैक करना बहुत ही कठिन होता है इसलिए जब भी आप अपना पासवर्ड बनाएं उसमें अंकों के इलावा अक्षरों को विशेष चिन्हो का इस्तमाल जरूर करें इससे आपका पासवर्ड बहुत ही सुरक्षित रहेगा और सबसे अंतिम बात यह है कि आप अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए अपने पासवर्ड को हर 3 महीने में जरूर बदलते रहे और एक नया पासवर्ड बनाएं इसके साथ-साथ कि आप एक डायरी जरूर बनाएं जिसमें अपने सभी पासवर्ड्स को लिखकर रख लें और उस डायरी को अपने घर में एक अपनी सुरक्षित निजी दराज में रखें और इस डायरी को किसी को भी देखने ना दें चाहे वह आपका कितना ही विश्वनीय दोस्त क्यों ना हो और इस डायरी में आप अपने सभी ईमेल एड्रेस और उनके पासवर्ड भी लिख ले इस तरह भी आप क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रख पाएंगे .
(13)फेक वेबसाइट
अतिरिक्त बहुत सारी फेक वेबसाइट होते हैं जो अक्सर यूट्यूब पर अपना विज्ञापन देते रहते हैं जो किसी भी प्रकार की सहायता के नाम पर आपको फंसा देते हैं और अक्सर नए-नए लोग उनके जाल में फंस जाते हैं जैसे मछलियां फंसती है यह लोग बहुत ही लुभावना विज्ञापन बनाकर चाहे ईमेल के द्वारा भेजे या यूट्यूब पर दिखाकर नये लोगों को अक्सर फंसाने में सफल हो जाते हैं जिससे आपको सावधान रहना है और बचना है , इन लुभावने विवादों तथा विज्ञापनों से दूरी बनाएं और अपनी क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखें
( 14)मदद या सहायता
लोग अक्सर यूट्यूब पर आपको ब्लाकचेनबनाने और उपयोग करने की तरीके बताते हैं और उसमें आपकी सहायता के नाम पर मदद के नाम पर आपको ठग लेते हैं ।अगर आप हमारे बताए गए इन पॉइंट्स को कवर करते हैं तथा इन पर अमल करते हैं तो आपकी क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रहने के संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाति हैं
Cold Wallet

क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित रखने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप जितना ट्रेड करना चाहे उतनी ही क्रिप्टोकरंसी सिर्फ एक्सचेंज पर रखें और बाकी क्रिप्टोकरंसी जो आप लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करना चाहते हैं उन्हें अपने Cold Wallet या जिसे हम पेपर वॉलेट कहते हैं उनमें रखें.